बागेश्वर: अवैध अंग्रेजी शराब बेचते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

41 बोतल, 210 अद्दे, 141 क्वाटर व नगदी-  2,53100/रु0 बरामद
       
  इसी क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में दिनांकः 28-04-2022 को थानाध्यक्ष, श्री प्रताप सिंह नगरकोटी, थाना कपकोट द्वारा थाना कपकोट पुलिस टीम/एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सयुंक्त टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद् चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जमन सिंह पुत्र साधो सिंह निवासी ग्राम-भयूं कपकोट को अपनी दुकान (कपकोट ब्लॉक के पास) पर अवैध अंग्रेजी शराब बेचते व  मौके पर 41 बोतल, 210 अद्दे, 141 क्वाटर व नगदी-  2,53100/रु0 बरामद किये गये।

अभियोग पंजीकृत

पुलिस टीम द्वारा  उक्त को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए मौके से अवैध अंग्रेजी शराब/नगदी के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्द थाना कपकोट में मु0अ0सं0-38/2022 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का विवरण

1.जमन सिंह पुत्र श्री साधो सिंह, निवासी-ग्राम-भयूं, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर, उम्र-55 वर्ष

पुलिस टीम का विवरण

1.उ0नि0श्री प्रताप सिंह नगरकोटी, थानाध्यक्ष कपकोट।
2.आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 बागेश्वर।
3.आरक्षी रमेश सिंह एस0ओ0जी0 बागेश्वर।
4.आरक्षी इमरान खान एस0ओ0जी0 बागेश्वर।
5.आरक्षी बसंत पंत एस0ओ0जी0 बागेश्वर।