बागेश्वर: थाना कपकोट पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने पर दुकानदार के विरुद्ध किया अभियोग पंजीकृत


पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

दुकानदार के दुकान से बरामद की अवैध शराब-

इसी क्रम में दिनांक 16-08-2021 को थानाध्यक्ष  मदन लाल थाना कपकोट के निर्देशन मे पुलिस टीम उ0नि0 अविनाश मौर्य, कानि विरेन्द्र सिंह, कानि  ललित बोहरा, म0कानि0 हरदेश कौर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ग्राम भैसुड़ीकुटीर क्षेत्र में सुरेश कुमार पुत्र  नंदन राम निवासी- ग्राम- भैसुड़ीकुटीर, थाना- कपकोट, जिला बागेश्वर उम्र- 29वर्ष को अपनी दुकान में लोगों को शराब पिलाते/बेचते हुए पकड़ा गया। जिस पर व्यक्ति के पास से अवैध शराब भी बरामद की गई।

व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत-

जिसमें दुकान में अवैध तरीके से लोगों को शराब पिलाने पर उक्त सुरेश कुमार के विरुद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 77/21, धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।