September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: पुलिस टीम ने 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति पकड़ा-
        
उक्त क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनाँक 15.12.2021 को थानाध्यक्ष कांडा श्री मनवर सिंह व चौकी प्रभारी कमेड़ीदेवी श्री राजेन्द्र सिंह नेगी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रार्न्तगत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान ग्राम मझेड़ा के पास संदिग्ध व्यक्ति प्रदीप चन्द्र पाठक पुत्र हीरा बल्लभ पाठक निवासी- ग्राम- मझेडा, थाना- कांडा, जिला- बागेश्वर, उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ( 36 बोतल,  144 पव्वे व 48 अध्धे Mcdowells No.1 Celebration XXX Rum) बरामद की गई। इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे आरोपी प्रदीप चन्द्र पाठक को 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना कांडा में मु0अ0सं- 20/2021, धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजिकृत किया गया।

पुलिस टीम का विवरण-

1. आरक्षी अशोक कुमार व 2. आरक्षी नवीन चन्द्र।

You may have missed

error: Content is protected !!