बागेश्वर: पुलिस ने 698 ग्राम अवैध चरस के साथ विधि का उलंघन करने वाले 01 बालक को लिया संरक्षण में..

पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल के आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव  के आदेशानुसार  जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों (सड़क किनारे, खुले मैदान, होटल/ढाबों, फास्ट फूड की ठेलियों आदि) पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम हेतु
“इवनिंग स्टॉर्म” अभियान  चलाया जा रहा है।

बालक के कब्जे से  698  ग्राम अवैध चरस बरामद

जिस क्रम में दिनांक- 03.05.2022 को  क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट श्री शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान के दौरान भानी गधेरे के पास से विधि का उलंघन करने वाले बालक के कब्जे से  698  ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
      
अभियोग पंजीकृत किया गया

        
पुलिस टीम द्वारा उक्त विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर अवैध चरस के साथ थाना कपकोट में लाया गया एवं  मु0अ0सं0-43/2022 धारा. 08/20/एन0डी0पी0एस0 एक्ट  का अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी के नाबालिक होने पर उसका नाम पता अंकित नहीं किया गया है।


पुलिस टीम का विवरण

01- उ0नि0 वंदना चौहान थाना कपकोट।
02-   आरक्षी जनार्दन कोरंगा थाना कपकोट।