बागेश्वर: बारिश का दिखा कम असर, आम का उत्पादन हो सकता है प्रभावित

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। मार्च का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव भी होने लगा है। साथ ही गर्मियों की शुरुआत होने लगी है। वहीं इस बार सर्दियों में बारिश कम हुई है।

बताया चिंता का विषय

इस कम बारिश का असर आम उत्पादन में होने की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन में आम में बौर कम आने से करीब 30 से 40 प्रतिशत तक उत्पादन प्रभावित होने के आसार जताए है। यहां जिलें में आम की पैदावार 558.29 हेक्टेयर क्षेत्रफल में होती है। इस साल आम के अधिकांश पेड़ों में बौर नहीं दिख रहा है। ऐसे में कम बौर को सुरक्षित रखकर ही फल उत्पादक आम की पैदावार को बचा सकते हैं।

कर सकते हैं संपर्क

इस संबंध में आर के सिंह जिला उद्यान अधिकारी बागेश्वर ने बताया किअसमय बारिश का फसल पर असर पड़ा है। बौर को बचाने के लिए कीटनाशक और फफूंदनाशक स्प्रे का छिड़काव किया जा रह है। काश्तकार बौर में कीट संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहें है तो वे उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते है। बौर बचाने के लिए हरसंभव मार्गदर्शन दिया जाएगा।