बागेश्वर: बदहाल सड़कों की मरम्मत का होगा कार्य, इतने लाख रुपए की लागत से किया जाएगा पैचवर्क

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में मानसून काल के दौरान बदहाल सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

जल्द होगा यह कार्य

मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए लोनिवि कपकोट ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें बालीघाट-धरमघर सड़क से चौंरा गांव को जोड़ने वाली सड़क में दो लाख रुपये की लागत से पैचवर्क किया जाएगा। यहां मार्ग में कई स्थानों में गड्ढे होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सीसी मार्ग के निर्माण के बाद मरम्मत नहीं होने से मार्ग बदहाल हो गया है। जिस पर क्षेत्र के लोग लंबे समय से मार्ग की मरम्मत करने की मांग कर रहे थे। अब सड़क में पैचवर्क किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में लोनिवि के ईई अमित पटेल ने बताया कि पैचवर्क के लिए निविदा आमंत्रित की है। बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू होगा।