बागेश्वर: बारिश से मार्ग अवरूद्ध, इन 17 सड़कों पर यातायात हुआ बाधित

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में भारी बारिश से काफी तबाही मची है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई है।

लोगों की बढ़ी परेशानी

जानकारी के अनुसार बागेश्वर में बारिश से 31 सड़कों पर यातायात बाधित हो गया था। वहीं 14 सड़कों को शुक्रवार की शाम तक खोल दिया गया। अब भी 17 सड़कों पर यातायात बाधित है। हरिनगरी-पय्या-दाबू हड़ाप, जखेड़ा-लमूचला-डाकघट, हरसीला-पुड़कूनी, हरसीला-नानकन्यालीकोट, कपकोट-कर्मी, भानी-हरसिंग्याबगड़, बैसानी-पौंसारी, लीली, रौल्यांना-लोहागढ़ी, सुंदिल-जुनायल, बीनातोली-मजकोट, पाकड़, बघर, हरकोट और काफलीकमेड़ा सड़क पर यातायात बाधित है। जिससे ग्रामीणों को पैदल आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है।