May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: सरयू नदी में मिली‌ शनि मंदिर से चोरी हुई शनिदेव की मूर्ति, जानें

 2,540 total views,  2 views today

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चौक बाजार के शनि मंदिर से चोरी हुई शनिदेव की मूर्ति मिल गई है।

चोरी हुई मूर्ति मिली-

मन्दिर से चोरी की मूर्ति को सरयू नदी में रेत में दबाकर रखा गया था। जिसे‌‌ पुलिस ने ढूंढ़‌ लिया है। 26 अप्रैल को चौक बाजार स्थित पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित की गई मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसके बाद वहां पर नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है। वहीं ‌चोरी की हुई मूर्ति‌ पुलिस ढ़ूढ रही थी। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि मंगलवार को सरयू नदी से रेत निकाल रहे श्रमिकों ने मूर्ति वहां दबे होने की सूचना दी। मौके पर गई पुलिस ने मूर्ति को निकाला।