नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर के द्वारा 01 अगस्त 2021 से चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में युवा स्वयं सेवकों एवं युवा मण्डल सदस्यों द्वारा विकासखण्ड बागेश्वर, गरूड़, कपकोट में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता “पथ के साथ गॉव के रास्तों की सफार्इ, विघालयों, ऑगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सार्वजनिक स्थान/पंचायत घरों में 01 अगस्त 2021 से लगातार स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस संबंध में नेहरू युवा केन्द्र बागेश्वर के जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने अवगत कराया।
गाँव, मौहल्लों, कस्बों में लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जा रहा है जागरूक
इस दौरान स्वयं सेवकों द्वारा गाँव, मौहल्लों, कस्बों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। व घर-घर जाकर भी लोगों को खुले में शौच न करने के लिए तथा प्लास्टिक का कचरा को हटाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता से संबंधित निबंध, चित्रकला, लेखन तथा स्लोगन प्रतियोगिता भी सभी विकासखण्डों में आयोजित की जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीण बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे है। जिसमें यह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 15 अगस्त 2021 तक चलेगा।
इस दौरान इन लोगों द्वारा चलाया जा रहा है कार्यक्रम-
इस दौरान युवा स्वयंसेवी उर्मिला बिष्ट, काश्नी आगरी, प्रमोद जोशी, कमलेश गढ़िया, सूरज कुमार, हिमांशु पाण्डे आदि के नेतृत्व में जिले मे वृहद स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।