बागेश्वर: गुलदार का आतंक, आबादी में दिखने से बढ़ी दहशत

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। गरुड़ बाजार से लगे सिल्ली गांव में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है।

गुलदार का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार सिल्ली गांव में आबादी में गुलदार दिखने से गांव में दहशत का माहौल है। गुलदार ने मवेशियों को‌ भी निवाला बनाया है। जिस पर लोगों ने पिंजरा लगाने की मांग की है।