बागेश्वर: थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों को बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया

दिनांक: 01-01-2022 को वादिनी  हेमा देवी निवासी बङी पन्याली चौकी- शामा, कपकोट द्वारा थाना कपकोट में एक तहरीर दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक: 30-12-2021 को उनका पुत्र दीपक सिंह उम्र- 11 वर्ष व गांव के नामेश सिंह उम्र- 16 वर्ष बिना बताये कही चले गये हैं। जिनकी रिश्तेदारों आदि से जानकारी की गई परन्तु कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया।

गुमशुदगी पंजीकृत की गई

  वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मु0अ0सं0 03/2022 धारा 365 भादवि बनाम् अज्ञात में गुमशुदगी पंजीकृत की गई। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री विवेक चन्द्र के सुपुर्द की गयी। गुमशुदा नाबालिग बच्चों की शीघ्र तलाश/बरामदगी हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा* थानाध्यक्ष कपकोट को आवश्यक निर्देश दिये गये।

टीमें गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा दो पुलिस टीमें गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पहली टीम के प्रभारी उ0नि0 राजीव उप्रेती द्वारा टीम के साथ हल्द्वानी, नैनीताल आदि क्षेत्रों में गुमशुदा बच्चों की तलाश की गई तथा दूसरी टीम के प्रभारी उ0नि0 विवेक चंद्र द्वारा टीम के साथ थाना/ चौकी शामा क्षेत्रान्तर्गत बच्चों की तलाश की गई।

गुमशुदा बच्चो को क्विटी नाचनी से सकुशल बरामद किया गया

उक्त टीमों द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत 24 घंटों के भीतर दिनाक 02-01-2022 को दोनो गुमशुदा बच्चो को क्विटी नाचनी से सकुशल बरामद किया गया। उक्त नाबालिग बच्चों को पुलिस टीम द्वारा उनके परिजनों के साथ CWC बागेश्वर में काउंसलिंग के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा जनपद पुलिस की सराहना करते हुए थाना पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम का विवरण

थानाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह नगरकोटी, थाना कपकोट,
उ0नि0 श्री राजीव उप्रेती, उ0नि0 श्री विवेक चंद्र,
आरक्षी अमजद खान, आरक्षी  देवेद्र वर्मा,
आरक्षी उमा शंकर,आरक्षी प्रेम नाथ, आरक्षी वीरेंद्र गैड़ा,आरक्षी सन्दीप अधिकारी शामिल रहे ।