October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सीएम धामी ने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकार्स, देहरादून में 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा कॉलेज में रंगाई, पुताई के कार्यों के लिए ₹25 लाख दिए जाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

एन.एफ.एस.ए कार्ड धारकों को 10-10 किलो गेंहू एवं चावल दिया जा रहा है, जो इस पूरे वित्तीय वर्ष में दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप ही सबको सुरक्षा का कवच मिला है। एक सप्ताह में प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कोरोना काल से प्रभावित होने की वजह से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य में भी एन.एफ.एस.ए कार्ड धारकों को 10-10 किलो गेंहू एवं चावल दिया जा रहा है, जो इस पूरे वित्तीय वर्ष में दिया जाएगा।

error: Content is protected !!