1,508 total views, 4 views today
दिनांकः 19-11-2021 को चौकी रीमा क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान मिली सूचना पर चौकी प्रभारी रीमा श्री प्रहलाद सिंह को नारी गधेरे के पास एक महिला मिली, जिससे वार्ता किये जाने पर महिला द्वारा अपना नाम प्रेमा नगरकोटी बताया गया। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहीं थी। इस पर चौकी प्रभारी द्वारा महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु स्थानीय स्तर पर मालुमात की गई व सूचना जनपद पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप आदि में भी भेजी गई।
पिता के सुपुर्द किया गया
चौकी पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयासों एवं ग्राम प्रधान नाघर के सहयोग से कुछ ही समय के उपरान्त महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर महिला प्रेमा नगरकोटी को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चौकी प्रभारी रीमा व टीम का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम का विवरण –
उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह चौकी प्रभारी रीमा, आरक्षी सुन्दर गिरी, आरक्षी चा0 नैन राम,
पी0आर0डी0 घनश्याम शामिल रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद