बागेश्वर जिले से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां पालतु मवेशियों को जंगल चराने गया युवक पहाड़ी से गिर गया।
पहाड़ी से पैर फिसलकर करीब 50 फीट खाई में गिरा युवक-
जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के मजकोट निवासी प्रदीप गिरी (28) पुत्र धरम गिरी शनिवार को बकरियां चराने जंगल गया था। जानवर चराते समय अचानक युवक का पहाड़ी से पैर फिसल गया। जिससे युवक करीब 50 फीट खाई में गिर गया। जंगल में ही अन्य लोगों ने उसे गिरा देख परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे परिजन उसे बैजनाथ स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
गंभीर स्थिति देख अल्मोड़ा किया रेफर-
जिसके बाद घायल युवक को परिजन और ग्रामीण प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे बागेश्वर रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां भी स्थिति गंभीर देख उसे अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया। परिजन 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे अल्मोड़ा लेकर आ रहे थे, लेकिन अल्मोड़ा पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पंहुचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में टूटा दुखों का पहाड़-
इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि युवक की दो साल पूर्व ही शादी हुई थी। वही परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
More Stories
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, दीपक और मनीक्षी ने मारी बाजी