बागेश्वर: जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों उत्तराखंड में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही है। जिससे वनों को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं बागेश्वर में भी आग से जंगलों को नुकसान पंहुच रहा है।

एक्शन मोड पर वन विभाग

ऐसे में अराजक तत्वों से वनों को बचाने के लिए वन विभाग एक्शन मोड पर है। मिली जानकारी के अनुसार जंगल जलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए ड्रोन कैमरों से अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।

चलाए जा रहें जागरूक अभियान

इसके अलावा वन विभाग के रेंजर गश्ती वाहन से नियमित जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अधिक वनाग्नि वाले क्षेत्रों में वाहन पर लगे लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को आग न लगाने और आग लगाते पकड़े जाने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में जागरूक किया जा रहा है।