आज सद्भावना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी को भावनात्मक एकता और सद्भावना की शपथ दिलाई गई।
जनपद पुलिस को दिलाई शपथ-
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर में व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कोतवाली बागेश्वर में एवं समस्त थाना/चौकी व फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधि0/कर्म0 गणों को शपथ दिलाई।
जिसमें ली गई यह प्रतिज्ञा-
मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा/करुंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी।