बागेश्वर से दुखद खबर सामने आई है। यहां कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस ने पंचनामा भरा। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।
बाइक असंतुलित होकर 200 मीटर खाई में समाई
कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत डना निवासी 42 वर्षीय केदार सिंह नेगी पुत्र अलक सिंह शुक्रवार को तोली से घर जा रहा था। तभी करीब नौ बजे अचानक बाइक असंतुलित होकर 200 मीटर खाई में गिर गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई है। आसपास के लोगों की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस ने युवक का खाई से रेस्क्यू कर पंचनामा भरा। शनिवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।