April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: कृषकों के किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 19 सिंतबर से 28 सिंतबर तक चलेगा अभियान, विभागों को सौंपे गए कार्यदायित्व

बागेश्वर से जुड़ी ख़बर सामने आ रही है । जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों के किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जारी करने के लिए 19 सिंतबर से 28 सिंतबर, 2022 तक विशेष के0सी0सी0 संतृत्तिकरण अभियान चलाने हेतु जिलाधिकारी ने अलग-अलग विभागों को कार्यदायित्व सौपे है।

निश्चित समय सीमा मे आवेदक को के0सी0सी0 जारी किए जायेंगे

जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं ग्राम्य विकास, डेरी, मत्स्य, सहकारिता विभाग द्वारा रोस्टर के अनुसार कृषकों के मध्म के0सी0सी0 संतृत्तिकरण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। शिविर प्रभारी/सह प्रभारी द्वारा शिविर स्थल पर नोडल अधिकारी की देख-रेख में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेगी। संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा शिविर स्थल पर के0सी0सी0 के आवेदन प्राप्त कियें जायेंगे तथा एक निश्चित समय सीमा मे आवेदक का के0सी0सी0 जारी किए जायेंगे, वहीं संबंधित राजस्व उप निरीक्षण  शिविर स्थल पर ही कृषकों के कृषि भूमि संबंधी अपनी आंख्या देंगे।

लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के सफल सम्पादन के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे, किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।