आगामी 03 मई से भद्रतुंगा कपकोट में आयोजित होने वाले लघु अर्धकुम्भ श्री राम महायज्ञ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने को जिलाधिकारी अनुराधा पाल अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल भद्रतुंगा पहुंची। उन्होंने समिति के सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक कर श्री राम महायज्ञ से पूर्व सभी मूलभूत व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
सड़क के मलवे को हटाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने श्रद्धालूओं के यज्ञ स्थल तक पहुंचने हेतु सड़क महकमे के अधिकारियों को सड़क मरम्मत एवं चौड़ीकरण हेतु सड़क के मलवे को हटाने के निर्देश दिये ताकि दो वाहन आसानी से पास हो सके साथ ही उन्होंने सड़क पर साइनेज लगाने के भी निर्देश दिये ताकि साधु-संत व श्रद्धालूओं को सड़क मार्ग की जानकारी हो सके। उन्होंने पर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को अस्थाई शौचालय बनाने तथा पेयजल महकमें को पर्याप्त पेयजल व्यवस्थायें एवं विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सड़के लाइफ लाइन होती है इसलिए अर्द्धकुम्भ से पूर्व सड़के ठीक कर ली जाय
जिलाधिकारी व विधायक सुरेश गडिया ने कहा कि सड़के लाइफ लाइन होती है इसलिए अर्द्धकुम्भ से पूर्व सड़के ठीक कर ली जाय व वाहन पास होने के साथ ही पार्किंग व्यवस्थायें भी सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने सुरक्षा एवं सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने एवं सूपी भद्रतुंगा में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश पुलिस महकमें को दिये। उन्होंने कहा कि लघु अर्धकुम्भ के दौरान कूड़ा निस्तारण व्यवस्था भी जिला पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जाय। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखने के लिए शिविर लगाकर चिकित्सक फार्मसिस्ट सहित पर्याप्त दवाओं, उपकरणों के साथ ही उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस भी तैनात करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी व विधायक ने कहा कि धार्मिक कार्य है इसके लिए भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि पूर्ण क्षमता व श्रद्धा से कार्य सम्पादित करें। जिलाधिकारी ने व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु उप जिलाधिकारी मोनिका को नोडल अधिकारी बनाया।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में श्री राम महायज्ञ लघु अर्धकुम्भ समिति अध्यक्ष बलवन्त सिंह भौर्याल, दयाल कुमल्टा, देवानन्द दास, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, पुलिस उपाधीक्षक एस.एस.राणा, पीडब्लूडी, बेबकास, पीएमजीएसवाई बीआरओ सहित प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।