October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई

बागेश्वर से जुड़ी खबर है। यहां दिनाक 28/05/23 को कपकोट एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में आग लगने की सूचना पर फायर यूनिट कपकोट त्वरित घटना स्थल पहुंची।

बुझाई आग

जिसमें वहा एसबीआई कपकोट के पीछे पुष्पा बिष्ट पत्नी स्व राजेन्द्र बिष्ट वार्ड दो के घास के लुटे जल रहे थे। फायर यूनिट द्वारा वाटर टेंडर से एक होज पाइप फैलाकर घास के लुट्टो की आग को कड़ी मस्कत कर बुझाया गया। फायर यूनिट की सूज बुझ से वही पर स्थित एसबीआई बैंक का लाॅकर रूम व एक कमरे में मवेशी व एक गाय एक बछिया को भी बचाया गया।

टीम में रहें शामिल

घटना पर कार्यरत कर्मचारी फायर यूनिट कपकोट से स्टेशन इंचार्ज शत्रुघ्न सिंह चालक पवन कुमार फायर मैंन चंद्रशेखर आर्य फायर मैन हयात सिंह व थाना कपकोट की 112 की टीम शामिल रहीं।

error: Content is protected !!