बागेश्वर से जुड़ी खबर है। पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में दिनांक 08.07.23 को पुलिस उपाधीक्षक कपकोट/बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा कोतवाली पुलिस टीम और एस0ओ0जी0 टीम के साथ पैदल मार्च कर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौक बाजार, बागनाथ मंदिर, सरयू बगड़, नुमाइसखेत, दुग बाजार में आम जनमानस को आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया गया।
पुलिस का जागरूकता अभियान
➡️ नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, साइबर क्राइम, महिला/ बलिकाओ से सम्बंधी अपराधों, UTTARAKHAND POLICE APP, गौरा शक्ति फीचर आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुवे जागरूक कर हेल्प लाइन नंबर 112, 1930, का प्रचार प्रसार किया गया।
➡️ मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने हेतु बताया गया।
➡️ बारिश के सीजन के चलते नदीं-नालों का जल स्तर बढ़ जाता है जिस कारण आम जनमानस से नदीं-नालों के पास ना जाने की अपील की गयी।
➡️ सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु सभी से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु कहा गया।
➡️ वर्तमान समय में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया तथा नशे पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस का सहयोग करते हुए गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना देने हेतु अपील की गई साथ ही होटलों/ढाबों व दुकानों की चैकिंग की गई साथ ही अतिक्रमण न फैलाने हेतु हिदायत दी गई।
➡️ वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के दृष्टिगत किसी भी अनजान लिंक, नंबरों, एवं वेबसाइटों से दूरी बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना हेतु देने हेतु अपील की गई।
➡️ गौरा शक्ति फीचर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया।
➡️पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के अंतर्गत सभी से अपील की गई कि बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों का तत्काल सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें।