बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बागेश्वर में नदियों को स्वच्छ एवं सदानीर बनायें रखने के लिए जन-जागरूकता हेतु नमामि गंगे के तहत 26 व 27 सिंतबर को बैजनाथ व बागेश्वर में विभिन्न सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
एम्पी थियेटर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि नामामि गंगे के तहत 26 सिंतबर को बैजनाथ झील के पास एम्पी थियेटर पर सांय 05.00 बजे से 07.00 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
अतिथियों द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ
बैजनाथ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बैजनाथ मंदिर पर गंगा आरती, स्वंय सहायता समूहों व विभागीय स्टॉल के साथ ही फूड स्टॉल लगायें जायेंगे। कार्यक्रम शुभारंभ सांय 05.00 बजे अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
खेल विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का किया जाएगा आयोजन
इसी तरह 27 सिंतबर को बागेश्वर में प्रात: खेल विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा तथा प्रात: 07.00 बजे बागनाथ मंदिर घाट पर योगा का आयोजन होगा। साथ ही सांय गांगा आरती आयोजित होगी।
कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं सुचारू व सुव्यवस्थित कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने घाट पर हॉट, स्टॉल लगाने हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी ईओ नगर पंचायत गरूड़ होंगे। उन्होंने ईओ नगर पंचायत गरूड़ व सिंचाई विभाग को बैजनाथ झील क्षेत्र, मंदिर परिसर व एम्पी थियेटर के आस-पास साफ-सफाई कराने के निर्देश दियें। साथ ही कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें सुचारू व सुव्यवस्थित कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी गरूड़ को दियें।