बागेश्वर: जंगली सुअरों के आतंक से रात को जगने को मजबूर ग्रामीण, फसलों को पंहुचा रहें नुकसान

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के समीपवर्ती गांव द्यांगण और अड़ोली में जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों की फसलें भी बर्बाद हो‌ रहीं हैं।

सुअरों का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार द्यांगण, अड़ौली के साथ ही बहुली, खोली में भी जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। इससे इलाके के करीब एक हजार परिवार प्रभावित हो गए हैं। जंगली सुअर काश्तकार की महीनों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। जिस पर मजबूरी में ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं, कुछ लोग रात को कनस्तर बजाकर सुअरों को भगा रहे हैं।