बागेश्वर के एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। युवक रोजगार की तलाश में गुजरात गया हुआ था, जहां यह दुखद हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों की सहमति से युवक का अंतिम संस्कार गुजरात में ही कर दिया गया है।
लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान पवन सिंह राठौर (22) पुत्र बलवंत सिंह राठौर निवासी खर्कू तोक गांव के रूप में हुई है। पवन करीब 22 दिन पहले रोजगार की तलाश में गुजरात गया था। गांव के कई लोग गुजरात में नौकरी करते थे। जिनके सहारे वह भी गुजरात चला गया। बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे वह गुजरात से घर लौट रहा था। इस दौरान गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह पटरी के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पवन घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत की खबर सुन परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक परिजनों की सहमति से पवन के पार्थिव शरीर का गोधरा में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है।