2,487 total views, 10 views today
बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो और पाकिस्तान के अमेरिकी एफ16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान को वर्तमान को भारतीय वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन रैंक पर प्रमोशन मिला है।
जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान-
बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी का पाकिस्तान ने अपने 10 लड़ाकू विमान भारत की सीमा पर भेज दिए थे। इन्हें मार भगाने भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने उड़ान भरी। इनमें से एक अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान को मार गिराया था। लेकिन उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और इजेक्ट करने के बाद वह पीओके में जा पहुंचे थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बाद में भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल भारत को वापस सौंप दिया था।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप