March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले जरूरी काम

 3,745 total views,  6 views today


नवंबर का महीना खत्म होने वाला है। वही दिसंबर में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। जिसमें क्रिसमस की छुट्टी और अन्य छुट्टियां शामिल हैं।

16 दिन बंद रहेंगे बैंक-

3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का रहेगा दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में रहेगा बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में रहेगा बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में रहेगा बैंक बंद)