3,745 total views, 6 views today
नवंबर का महीना खत्म होने वाला है। वही दिसंबर में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। जिसमें क्रिसमस की छुट्टी और अन्य छुट्टियां शामिल हैं।
16 दिन बंद रहेंगे बैंक-
3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का रहेगा दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में रहेगा बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में रहेगा बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में रहेगा बैंक बंद)
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार