नैनीताल जिले का बीडी पांडे अस्पताल बना प्रदेश का नंबर वन अस्पताल, पुरस्कार में 25 लाख रूपये देने की घोषणा, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले से जुड़ी यह खबर है। बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल को प्रदेश स्तर पर नंबर वन अस्पताल चुना गया है। यह अस्पताल दो वर्ष से लगातार सुविधाओं में विस्तार कर रहा है। केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल ने यह उपलब्धि हासिल की है।

25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि-

हर वर्ष प्रदेश और केंद्र सरकार की टीम अस्पतालों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लेती है।मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। जिसके बाद इसके लिए अस्पताल को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा भी कर दी गई है।