Beauty tips: लंबे और घने बालों के‌ लिए अपनाएं प्याज‌ का रस, मिलते‌ है यह फायदें, जानें

आज हम स्वास्थ्य से संबंधित फायदों के बारे में आपको बताएंगे। अपने बालों से हर महिला को प्‍यार होता है। मगर इस भागती दौड़ती जिंदगी में बालों की उचित देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम है। खासतौर पर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, उनके लिए यह और भी मुश्किल होता है। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए बाजार में आपको बहुत सारे अच्छे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। मगर किसी भी प्रोडक्ट के प्रयोग से आपको स्‍थाई रिजल्‍ट्स नहीं मिलते हैं।

अगर आप चाहती हैं कि आपके पैसे भी कम लगे और आपको अच्छे रिजल्‍ट्स भी देखने को मिलें, तो इसके लिए आपको बालों में प्याज का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल आप हेयर स्प्रे के रूप में कैसे कर सकती हैं।

स्कैल्प को हेल्दी रखने में असरदार-

स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए आप प्याज के पत्तों का कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पहले तो प्याज के पत्तों को उबाल लें और इसका अर्क निकाल लें। अब इस अर्क से हफ्ते में दो बार अपने बालों की मालिश करें। ये आपके स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाएगा, इसको पोषण देगा और इसे अंदर से हेल्दी बनाने में मदद करेगा।

जड़ों से मजबूत बालों के लिए-

बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए आप प्याज के पत्ते को पीस कर और इसमें एलोवेरा मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, प्याज का रस एक एंटीऑक्सीडेंट एंजाइम केटेलज (catalase) के स्तर को बढ़ाकर बालों के विकास में सुधार करने में मदद करता है। यह एंजाइम बालों की ग्रोथ साइकिल को रेगुलेट करता है और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के डीकंपोजिशन में मदद करता है।

पतले बालों के लिए फायदेमंद-

अगर आपके बाल बेजान और बहुत पतले हैं तो आपको प्याज के पत्तों को पीस कर और इसे आलू के रस में मिला कर बालों में लगाना चाहिए। ये सिर की त्वचा को पोषण देने और रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करता है। यह किसी भी तरह की स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से निपटने में मदद करता है और आपके बालों को तेजी से घने बनाने में मदद करता है। इसके अलावा यह आपके बालों के रोम को सल्फर देने में भी मदद करता है। सल्फर आपके बालों के रोम के पुनर्जनन के लिए जरूरी है जो कि बालों के पतलेपन और टूटने को कम करने में भी मदद कर सकता है।

बालों में खुजली और डैंड्रफ के लिए-

प्याज के पत्तों का एक खास गुण ये भी है कि ये बालो में खुजली और डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो कि बालों में गंदगी के कारण पैदा हुए बैक्टीरिया को कम करता है। इसके अलावा ये फंगल इंफेक्शन को भी कम करने में मददगार है। आपको बस इसके लिए प्याज के पत्तों को उबाल कर इसके पानी से अपने बालों को धोना है। ये बालों में खुजली और डैंड्रफ को कम करने में मदद करेगा।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है-

प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करता है।