भवाली में शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी ने टीम के साथ मिलकर कैंची धाम के पास शिप्रा नदी में सफाई अभियान चलाया।
देश-विदेशों से नीम करौली बाबा के दर्शन को आते हैं पर्यटक
सुबह आठ बजे से नदी की सफाई कर 15 कट्टा कूड़ा इकठ्ठा कर निस्तारण किया गया। पहले दिन 30 मीटर तक नदी की सफाई की। मुम्बई से कैंची आये पर्यावरण प्रेमी आयुष गुप्ता ने बताया कि कैंची धाम आकर सफाई अभियान से जुड़ने का मौका मिला है। देश-विदेश से यहां पर्यटक आते हैं। बाबा की महिमा अपरंपार है।
कैंची मंदिर के आस-पास से 15 कट्टे कूड़ा निकाला गया
शिप्रा नदी कैंची धाम से होकर जाना अलौकिक बात है। हम सबको मिलकर शिप्रा नदी को साफ करने आगे आना चाहिए। शिप्रा कल्याण समिति अध्यक्ष जगदीश नेगी ने बताया कि पूर्व की तरह फिर शिप्रा नदी साफ करने को मुहिम चलाई गई है। गुरुवार को कैंची मंदिर के आस- पास 15 कट्टे कूड़ा निकाला गया।
आगे भी अभियान रहेगा जारी
2017 से अभियान चलाया गया था। 700 कट्टे निकाले गए। अब फिर नदी को साफ कर अभियान जारी रहेगा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नीरज जोशी उपस्थित रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: कल आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर, लगेंगे योजनाओं से संबंधित स्टॉल
अल्मोड़ा: कल सीएम की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से होगा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
उत्तराखंड को मिला पहला कार्यवाहक डीजीपी, IPS अभिनव कुमार को मिली जिम्मेदारी