भीमताल: भीमताल रोडवेज हादसे में बड़ा एक्शन, आरएम को किया गया निलंबित, जानें वजह

भीमताल में बीते कल बुधवार को दिनांक 25 दिसंबर 2024 को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

खाई में गिरी बस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा भीमताल के पास आमडाली में हुआ। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। वहीं 05 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस मामले में अब लापरवाही बरतने पर मंडलीय महाप्रबंधक संचालन कुमाऊं पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार जोशी ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा कि आरएम ने दुर्घटना स्थल पर जाने में देरी की। साथ ही उच्चाधिकारियों के फोन भी नहीं उठाए। इस जारी आदेश के अनुसार सेवा नियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित कर निगम मुख्यालय देहरादून से संबद्ध कर दिया गया है।