भवाली ब्रेकिंग: यहां ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की हत्या, छानबीन शुरू

भवाली में भीमताल रोड़ स्थित नैनीबैंड में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

व्यक्ति का शव मिला-

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे नैनीबैंड क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिस पर राहगीरों नें पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान नवीन चन्द्र आर्य 42 पुत्र राम लाल निवासी तल्ला तिरछा खेत के रूप में की। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नवीन ग्राम प्रधान विनोद आर्य के ताऊजी का पुत्र था। वह मजदूरी कर अपना खर्च चलाता था। बिना कपड़ों व झाड़ियो में कपड़े मिलने व मुँह में गंभीर चोट लगने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। वही फारेंसिक टीम ने आसपास शिनाख्त शुरू की है।