ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बड़ा ऐलान, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। ऐसी एक खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप जारी है। जो समापन की ओर है। 27 जून को सेमीफाइनल खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने बड़ा ऐलान किया है।

किया यह ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि, आईपीएल समेत अन्य लीगों में खेलते रहेंगे।

दर्ज है कुल 49 शतक

डेविड वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को पूर्वी सिडनी के एक उपनगर पैडिंगटन में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में कुल 49 शतक जमाए हैं और 19 हजार रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के नाम तिहरा शतक भी है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते रहे। डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें इस खिलाड़ी के नाम 44.6 की एवरेज से 8786 रन बनाए।