March 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पूरे देश से केवल उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयन, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए पूरे देश से सिर्फ उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का चयन हुआ है।

इन दो प्रतियोगिताओं में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इस साल नेपाल और साउथ कोरिया में होने वाली इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। जिसमें वह इन दोनों प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों प्रतियोगिताओं के लिए रविवार को गोवा में ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें देशभर की करीब 23 महिला बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया। इनमें से सिर्फ प्रतिभा थपलियाल का चयन किया गया। जिसमें इस साल छह से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काडमांडू में एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है। जबकि, 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होनी है।

दो बच्चों की मां प्रतिभा अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा

प्रतिभा दो बच्चों की मां है। साल 2018 में थायरॉइड बढ़ने से उनका वजन बढ़ा तो डॉक्टर ने उन्हें फिट रहने की सलाह दी। तब प्रतिभा ने पति के साथ जिम जाना शुरू किया और कुछ ही महीनों में 30 किलो वजन कम कर लिया। एक दिन पति ने उनसे कहा कि तुम बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हो। जिसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की तैयारी शुरू कर दी। इसमें उन्होंने बहुत सी प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। प्रतिभा लोगों के लिए एक प्रेरणा है।