October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान, वीडियो वायरल

यहां दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान हो गई इस बीच कई लोग बचाव के लिए पहुंचे पर घमासान में उलझी लड़कियों ने एक की ना सुनी और घमासान में उलझी लड़कियों का वीडियो वायरल हो गया ।

खूब सुर्खियां बटोर रहा वीडियो

वायरल वीडियो तीर्थनगरी ऋषिकेश का बताया जा रहा है । जहां दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान हो रहा है वीडियो ऋषिकेश के चंद्रभागा चौक का  है जो कि ऋषिकेश मे खूब सुर्खियां बटोर रहा है।लड़कियां एक दूसरे के बाल नोंचने के साथ – साथ चप्पलों की बरसात भी कर रही हैं।बीच चौराहे पर लड़कियों के बीच जमकर मारपीट होती रही कई लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे लेकिन बालिकाओं के गुस्से के सामने किसी की न चली, चली तो सिर्फ लात घूँसे और जुबान ।

error: Content is protected !!