यहां दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान हो गई इस बीच कई लोग बचाव के लिए पहुंचे पर घमासान में उलझी लड़कियों ने एक की ना सुनी और घमासान में उलझी लड़कियों का वीडियो वायरल हो गया ।
खूब सुर्खियां बटोर रहा वीडियो
वायरल वीडियो तीर्थनगरी ऋषिकेश का बताया जा रहा है । जहां दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान हो रहा है वीडियो ऋषिकेश के चंद्रभागा चौक का है जो कि ऋषिकेश मे खूब सुर्खियां बटोर रहा है।लड़कियां एक दूसरे के बाल नोंचने के साथ – साथ चप्पलों की बरसात भी कर रही हैं।बीच चौराहे पर लड़कियों के बीच जमकर मारपीट होती रही कई लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे लेकिन बालिकाओं के गुस्से के सामने किसी की न चली, चली तो सिर्फ लात घूँसे और जुबान ।
More Stories
02 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज है जयंती, जनमानस पर छोड़ी अपनी अमिट छाप
Health tips: चूना खाने से शरीर को मिलते हैं यह खास फायदें, हड्डियां भी होती है मजबूत, जानें
आज का राशिफल, आज किन राशियों की चमकेगी सोई किस्मत, पढ़िए भविष्यफल