देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू कश्मीर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
आतंकी हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर के राजौरी में आज गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गाड़ियों पर हमला किया गया। इस हमले में सेना के तीन जवानों के शहीद होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने एक ट्रक और जिप्सी सहित पुलिस वाहनों पर गोलीबारी की, जिसमें तीन जवान घायल हो गए हैं। बताया कि आतंकियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।