देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। महाराष्ट्र से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के नये सीएम के नाम की घोषणा हो गई है।
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है। आज बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है। जो कल सीएम पद की शपथ लेंगे। फडणवीस ने बताया कि आज शाम तक मंत्रियों के नाम भी फाइनल हो जाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभार जताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद महायुति की बैठक में भी फडणवीस के नाम पर मुहर लग चुकी है जिसके बाद आज ही राज्यपाल के सामने देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महाराष्ट्र के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह कल 5 दिसंबर को होगा। जो आजाद मैदान में होगा। इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।