बड़ी खबर: RBI के कार्यालय को ईमेल के जरिये मिली बम से उड़ाने की धमकी, की गई यह मांग

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने की खबर सामने आई है।

ईमेल से मिली धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है‌‌।

जांच शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI कार्यालय के अलावा HDFC बैंक और ICICI बैंक सहित 11 जगहों को बम धमाके के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।