April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: कुमाऊँ मंडल में स्थापित होगा एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र, सीएम धामी ने जताया आभार

जनपद ऊधमसिंह नगर में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध जमीन पर एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र संचालित होगा। यह सेटेलाइट केंद्र कुमाऊं के मरीजों के लिए एम्स की सुविधाएं देकर उपचार की सेवा उपलब्ध कराएगा।  उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश द्वारा सैटेलाइट केंद्र खोले जाने संबंधित पत्र भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार श्री निलाम्बुज शरण की ओर से एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर द्वारा प्राप्त किया गया है।

आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया का आभार व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री श्री धामी ने भारत सरकार से ऋषिकेश (AIIMS) की भांति कुमाऊं क्षेत्र में भी AIIMS की स्थापना का पुनः अनुरोध किया है।

बेहतर सुविधा मिलेगी

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि इससे कुमाऊं क्षेत्र की जनता के साथ उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती जनपदों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।