March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त से दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं। इस अंतराल में वह पार्टी सदस्यों के साथ देहरादून अथवा हरिद्वार में 10 अलग-अलग बैठकों में भाग लेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठकों के लिए स्थल निर्धारित किया जाएगा।

मात्र 17 विधानसभा सीटें ही कवर हो पाएंगी

जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास को भाजपा के सियासी लाभ की दृष्टि से भी देखा जा रहा है। इस से पहले यह बात सामने आयी थी कि नड्डा की बैठक हल्द्वानी में होगी, लेकिन अब मालूम पड़ा कि वहां इससे मात्र 17 विधानसभा सीटें ही कवर हो पाएंगी, इसलिए बैठक का स्थान बदल कर देहरादून अथवा हरिद्वार करने पर विचार किया जा रहा है जिससे कि देहरादून के 10 और हरिद्वार के 11 विधानसभा क्षेत्रों को लाभ मिल सके।

भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की 16 अगस्त से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के विषय में बातचीत की। भट्ट अपनी यह यात्रा रामपुर तिराहा से प्रारंभ करेंगे।12 को कार्यशाला व 13 को काशीपुर में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

कार्यकर्त्ताओं को तैनात करेगी

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तारक योजना के तहत पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विस्तारक के रूप में कार्य करने वाले कार्यकर्त्ताओं को तैनात करेगी। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि मनोज पाठक को प्रदेश संयोजक और कुंदन परिहार, आदित्य कोठारी, खूब सिंह विकल व ऋषि कंडवाल को सह संयोजक बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।