बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को मिला यूएई का गोल्डन वीजा, पढ़िए पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भारत की पहली महिला बन गई हैं । जिन्हें 12 घंटे में दुबई का गोल्डन वीजा प्राप्त हुआ है । उर्वशी का नाम उन विशिष्ट लोगों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात याानी यूएई ने गोल्डन वीजा दिया है। उर्वशी से पहले भारतीय अभिनेता संजय दत्त को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है।

यूएई सरकार का किया धन्यवाद

उर्वर्शी ने अपने लाखों फैंस के साथ  सोशल मीडिया के माध्यम से  अपनी खुशी व्यक्त की है।गोल्डन वीजा देने के लिए उर्वशी ने यूएई सरकार का धन्यवाद करते हुए लिखा है कि यह उनके व उनके परिवार के लिए गर्व का मौका है। इस अद्भुत पहचान से वह अभिभूत हैं।

2019 से हुई थी शुरुवात

उर्वशी को प्राप्त वीजा दस साल का रेजिडेंट परमिट है । जिसे यूएई खास लोगों को ही प्रदान करता है । यूएई ने इस खास सेवा की शुरुवात निवेशकों व व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए 2019 से की थी ।