रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष डबल्स का खिताब जीत लिया है।
बोपन्ना का 20वां और रामकुमार का पहला एटीपी युगल खिताब
भारतीय जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इवान डोडिग और मार्सेलो मेला को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया। यह बोपन्ना का 20वां एटीपी युगल खिताब और रामकुमार का पहला खिताब है। इससे पहले, बोपन्ना और रामनाथन ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त टोमिस्लाव ब्रिकिक और सैंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया था।