3,395 total views, 5 views today
इन दिनों सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में नवरात्रि और रामलीला से नगरी जगमग हो गयी है । देर रात तक चलने वाली रामलीला में काफी दर्शक कलाकारों का हौंसला बढ़ाने पहुँच रहे हैं । नंदादेवी, धारानौला व एनटीडी व राजपुरा में लोग देर रात तक लीला का आनंद उठा रहे हैं।
दोनों नृत्यांगनाओं ने किया सुन्दर अभिनय
वहीँ लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में सोमवार की रात सूर्पणखा नासिका छेदन हुआ। जिसमें शूर्पणखा की भूमिका में योगेश जोशी ने निभाई, मगर नर्तकी के रूप में स्मृति तिवारी और रोशनी बिष्ट ने सुन्दर अभिनय किया । दोनों नृत्यांगना ने काफी वाह – वाह बटोरी । दोनों नृत्यांगनाओं ने बताया कि उनके सुन्दर अभिनय का निर्देशन शिक्षिका चंचल तिवारी द्वारा किया गया । यहां राम की भूमिका निकिता शाह लक्ष्मण की गीतांजलि रावत व सीता की बरखा निभा रही हैं।
इसके बाद खर दूषण का प्रसंग मंचित हुआ
इसके बाद खर दूषण का प्रसंग मंचित हुआ। इसमें विनीत बिष्ट व कंचन बिष्ट ने अभिनय किया । सीता हरण से पहले मारीच व रावण संवाद हुआ। मारीच की भूमिका ललित साह ने निभाई वहीँ रावण की भूमिका में मनोज शाह व ललित जोशी ने योगी रावण की भूमिका निभाई ।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात