◆ वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटा रही है। इससे पेट्रोल पर साढे नौ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 7 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी।
◆ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुडे कर्मियों में इस वर्ष मार्च में 15 लाख 32 हजार की वृद्धि हुई है। यह संख्या इस वर्ष फरवरी में शामिल हुए 12 लाख 85 हजार कर्मचारियों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।
◆ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 192 करोड 12 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल 15 लाख 32 हजार से अधिक टीके लगाये गये। 16 करोड 67 लाख से अधिक टीके अब भी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास बचे हैं।
◆ प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, देहरादून में किया गया, जिसमें 72 कंपनियों ने हिस्सा लिया। तकनीकी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में लगातार नवीनीकरण होता रहता है।
◆ जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरी निर्माणाधीन सुरंग के मलबे से सभी 10 शव बरामद।
रामबन जिले के खूनी नाला में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार की रात ढह जाने से जो 10 मजदूर फंस गए थे, उनकी मौत हो गई है।
◆ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड से अधिक लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 12 सिलेंडर तक 200 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी।
◆ सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म-सी कैंप ने कृषि, खाद्य प्रौद्योगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में गहन वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने के लिए खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र- सी एफ टी आर आई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
◆ संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यूक्रेन से पहले की तरह निर्यात दोबारा शुरू नहीं हुआ तो दुनिया को अकाल का सामना करना पड़ सकता है।
◆ तमिलनाडु के 16 साल के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंदा ने एक बार फिर चेस वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। बीते तीन महीनों में यह दूसरा मौका है, जब प्रज्ञानंदा ने नॉर्वे के कार्लसन को हराया है।
◆ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के सियासी हालात पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि देश की सभी संस्थाओं पर सुनियोजित हमला हो रहा है, जिससे राज्य सरकारें केंद्र से चर्चा करने लायक ही नहीं रह गई हैं।