सुबह की ताजा खबरें (12 सितम्बर, अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्रामर दिवस)

◆ वर्ष के 256वें ​​दिन, प्रोग्रामर डे उन नवोन्मेषकों को सम्मानित करता है जो एक समय में एक कार्यक्रम, दुनिया को बदलना जारी रखते हैं। इस दिन को बाइनरी कोड के आधार पर मनाया जाता है। 

◆ प्रधानमंत्री मोदी आज उ.प्र. के ग्रेटर नोएडा में विश्‍व डेयरी सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे

◆ गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में प्रमुख सहकारी संस्थानों की वार्षिक आम बैठक में शामिल हुए। कहा- राज्य का सहकारिता क्षेत्र देश के लिए रोल मॉडल है।

◆ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नागरिकों से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान की अपील की है। अनुराग ठाकुर कल्याण संसदीय क्षेत्र की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय दौरे पर मुंबई में हैं। उन्‍होंने डोंबिवली में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने द्वारका शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन- एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए 15 सितंबर को उज्बेकिस्तान के समरकंद की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे।

◆ ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्‍कार 19 सितम्‍बर को होगा। उनके पार्थिव शरीर को एक भव्‍य रथ में फूलों से सजे ताबूत में बालमोरल से एडिनबर्ग रवाना कर दिया गया। अपने सौ मील के लंबे सफर में यह कारवां कई गांव और शहरो से होकर गुजरेगा।

◆ यूक्रेन में, सुरक्षा उपाय के रूप में ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है। संयंत्र प्रभारी राज्‍य एजेंसी- एनरगोएटम ने बताया कि एजेंसी द्वारा 6 नंबर की बिजली इकाई को ग्रिड से अलग करने के बाद संयंत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

◆ दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया।

◆ पुलिस के जवानों की ग्रेड पे की समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया है। इससे 5200 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन का मौका मिलेगा। उनका ग्रेड पे 4200 होगा। 1750 नए पद एडिशनल SI के बनेंगे और 1750 पद हेड कॉन्स्टेबल के बनेंगे। उनका ग्रेड पे 4200 होगा: उत्तराखंड CM पुष्कर धामी।

◆ विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कल दोपहर सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ गर्मजोशी से सफल बैठक की।

◆ क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स किंग बन गए हैं। उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाना जाएगा

◆दुनियाभर में हर 10 में से 9 लोग ऐसी हवा में सांस लेते हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक है। बढ़ते सूखे और गर्म हवाओं की वजह से जंगलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं।