ब्रेकिंग न्यूज़: यूक्रेन से भारत आने की राह खुली,
इन तीन दिनों तक चलेंगी फ्लाइटस्

भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की कवायद शुरू कर दी है । इसके लिए भारत ने अपने नागरिकों को अलर्ट जारी कर दिया है । यूक्रेन से कई ऐसे मामले सामने आ रहे थे  जिसमें वहां से लोग निकलना तो चाहते थे । पर आने की कोई सुविधा नहीं मिल रही थी । तभी एयर इंडिया ने कीव स दिल्ली के बीच तीन फ्लाइट्स चलाने की घोषणा की  है, जिसके लिए बुकिंग़ भी शुरू कर दी गयी है ।

तीन तारीखों की फ्लाइट्स की टिकट खरीद सकते

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया 22 फरवरी 24
फरवरी और 26 फरवरी को यूक्रेन के बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट  से यूक्रेन-भारत के बीच फ्लाइट  चलाएगी । जिसके लिए यूक्रेन में रह रहे लोग एयर इंडिया के आरक्षण कार्यालय  से एयर इंडिया की वेबसाइट से, एयर एंडिया के कॉल सेंटर से और एयर इंडिया के आधिकारिक ट्रैवल एजेंट से उपयुक्त  तीन तारीखों की फ्लाइट्स की टिकट खरीद सकते हैं ।

रूस के इरादों के बारे में कोई निश्चितता नहीं

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है । यूक्रेन दावा कर रहा है कि रुस की तरफ से उसके सहयोगी यूक्रेन पर हमला कर रहे है । वहीँ रुस ने यूक्रेन के सभी दावों को झूठा करार दिया है । और रूस का कहना है कि यूक्रेन  की तरफ से फायरिंग की जा रही है । वहीँ नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग का कहना है कि हम चिंतित हैं कि रूस यूक्रेन के खिलाफ सशस्त्र हमले का बहाना बनाने की कोशिश कर रहा है । अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है, रूस के इरादों के बारे में कोई निश्चितता नहीं है ।