ब्रेकिंग: दिल्ली के स्कूलों को दी थी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने पकड़ा शरारती किशोर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बीते कल गुरूवार को दिल्ली में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं इससे पहले बुधवार को दिल्ली के 150 स्कूलों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखा होने की धमकी मिली थी जिससे हड़कंप मच गया था।

ऑफिशियल मेल आईडी पर आया था मेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते गुरूवार को एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया था। धमकी मिलने के बाद से ही पुलिस इसकी जाँच करने में जुट गई और इसकी तह तक पहुंच कर जानकारी निकाली तो यह एक फर्जी मेल निकला। मेल में लिखा गया था कि, ‘ठीक 2:18 पर नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्कूल में बम फटेगा, देखते जा हमारे अल्लाह का ऑर्डर है।’

नाबालिग किशोर पकड़ा

इस मेल के बाद पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए इसकी जांच की गई। दिल्ली पुलिस मुख्यालय को ईमेल भेजने के आरोप में एक नाबालिग किशोर को पकड़ा है।  उसके माता-पिता को सौंपने से पहले पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में मुख्यालय ने एक बयान दिया। जिसमें कहा, ‘‘ईमेल भेजने वाला लड़का एक अपरिपक्व बच्चा है और इसलिए उसके हित में और किशोर न्याय अधिनियम का अनुपालन करते हुए उसकी पहचान का विवरण साझा नहीं किया जा सकता।’’ इसमें कहा गया, ‘‘मेल शरारत के लिए भेजा गया था। उचित ‘काउंसलिंग’ के बाद किशोर को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।’’