भारत ने सूडान में फंसे अपने नागरिको को वापस लाने के लिए अभियान कावेरी की शुरूआत की है। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने ट्वीट संदेश में बताया है कि लगभग पांच सौ भारतीय सूडान बंदरगाह पहुंच गये हैं और अधिकांश रास्ते में हैं।
भारत सरकार सूडान में अपने नागरिकों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि भारतीय जहाज और विमान नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए तैयार हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार सूडान में अपने नागरिकों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
ऑपरेशन कावेरी शुरू किया
कोच्चि में सोमवार को युवम कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सूडान में गृहयुद्ध की वजह से हमारे कई लोग वहां फंस गए हैं। इसलिए हमने उन्हें सुरक्षित लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। इसकी देखरेख केरल के बेटे और हमारी सरकार के मंत्री मुरलीधरन कर रहे हैं।’