हरिद्वार से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराई, 3 की मौत, 1 घायल


सड़क हादसे से जुड़ी खबर सामने आई है। मुजफ्फरनगर जिले के छपार में हाईवे पर स्थित बरला गांव में एक कार जो हरिद्वार से दिल्ली जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से कूदकर एक आयशर कैंटर से टकरा गई।

आयशर कैंटर से टकराई कार-

इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वही अन्य एक साथी घायल हो गया। जिनकी पहचान मृतक सुधीर(35) पुत्र सोमपाल, मोनू(30)पुत्र प्रकाश व शलैश(30) पुत्र रामप्रकाश निवासी गण रजौरी गार्डन नई दिल्ली और घायल हर्ष पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा शुक्रवार देर रात का बताया गया है। इस हादसे में आयशर कैंटर भी घायल हुआ है।