रिश्तेदार की मौत में शामिल होने अल्मोड़ा आ रहे लोगों की कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई

रिश्तेदार की मौत में शामिल होने अल्मोड़ा आ रहे लोगों की कार मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

दो की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक रमेश सिंह बिष्ट निवासी रानीखेत अल्मोड़ा, पूरन सिंह नेगी और उनकी पत्नी शीला नेगी निवासी नैनीताल सियाल रोड वर्तमान में वह दिल्ली के मिलन विहार कालोनी में रहते हैं। शीला की ननद अल्मोड़ा में रहती थी। रविवार रात उनकी बीमारी से मौत हो गई। सभी लोग मौत में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे। तभी कटकघर थाना क्षेत्र स्थित काशीपुर तिराहा चौकी क्षेत्र में कार की गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में सभी घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।