अल्मोड़ा में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। राजकीय सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के असिटेंट प्रोफेसर से लाखों की ठगी हुई है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास कालोनी रुद्रपुर निवासी डॉ़ मसरूफ हसन खां पुत्र अय्यूब हसन ने साइबर पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि वर्तमान में वह असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर राजकीय सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में कार्यरत हैं। 20 नवंबर 2023 को वह गूगल पर कोरियर के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर रहे थे। इस पर उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। उन्होंने कॉल कर उनका कोरियर नहीं पहुंचने की बात बताई। इस पर उन्हें एक लिंक भेजा गया। इसमें में उन्होंने अपनी डिटेल भर दी और उसके नंबर पर ओटीपी आने लगे। वहीं 28 नवंबर 2023 को उसे एक और कॉल आया। इसमें कॉलर ने अपनी पहचान ट्रस्थित रोहिणी थाने से सब इंस्पेक्टर विक्रम राठौर के रूप में दी और उससे कहा कि आपके खाते से जिस युवक को पैसा ट्रांसफर हुआ है, उसने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए उसकी बैंक डिटेल और यूपीआई आईडी मांगी। शक होने पर उसने अपने खाते को चेक किया तो पांच बार में कुल दो लाख पांच हजार सात रुपये किसी और के खाते में ट्रांसफर हुए थे। जिसके बाद कॉलर ने केस रफा-दफा करने के लिए कुछ रुपये की मांग की।
जांच कर रहीं पुलिस
ठगी का अहसास होने के बाद पंतनगर थाना साइबर पुलिस में तहरीर दी। पुलिस जांच कर रहीं हैं।